दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 503 हुए, 320 तबलीगी जमात में हुए थे शामिल
भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3577 हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुतबिक पिछले 24 घंटों में 505 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
वहीं बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें वो लोग शामिल है जो 19 तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल थे वहीं 3 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी। इस तरह दिल्ली में कोरोना केस 503 हो गए हैं। पूरे मामलों में देखें तो 503 में से 320 मामले तबलीगी जमात से सामने आए हैं। बाकी में से 61 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी। वहीं 18 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल हुए थे। जिनमें से 100 से ज्यादा लोग कोरोना पीड़ित पाए गए थे। उसके बाद जहां जमात से लोग लौटे थे वहां कोरोना संक्रमण फैलता गया। जिस वजह से जमात से लौटे लोगों की अब पहचान कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।