हिमाचल में 17 हजार पार हुए कोरोना के मामले, 83 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी जारी है। हर दिन 250 के करीब पाॅजिटिव मामले उजागर हो रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार पार कर गया है। 11 जिलों में शनिवार को 267 नए मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि सैंकड़ों की तादाद में कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे है। 400 मरीज आज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं तथा रिकवरी रेट बढ़कर 83 फीसदी पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना से शनिवार को तीन मरीजों की जान गई।
शिमला में 32 वर्षीय युवती, किन्नौर में 29 वर्षीय युवक और कुल्लू में 82 वर्षीय बजुर्ग की जान गई। इसके साथ ही कोरोना से मौत का संख्या 243 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 54 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। जबकि शिमला में 53 लोग मारे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने बताया कि किन्नौर को छोड़कर अन्य 11 जिलों में शनिवार को 267 पाॅजिटिव मामले उजागर हुए हैं। मंडी में 55, शिमला में 45, लाहौल-स्पीति में 34, कांगड़ा में 31, कुल्लू में 25, सोलन में 17, बिलासपुर व चंबा में 16-16, हमीरपुर में 10 और सिरमौर व उना में 9-9 पाॅजिटिव मामलों की पुष्टि हुई। इसके अलावा 400 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अकेले सोलन जिला में 254 मरीज आज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि गत एक माह से कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। इससे रिकवरी रेट में हर दिन सुधार आ रहा है और अब यह 83 फीसदी हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों यानी 96 घंटों में 1300 से अधिक कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस कारण एक्टिव मामलों में काफी कमी आई है और यह संख्या तीन हजार से कम रह गई है।
प्रदेश भर में एक्टिव मामले 2718 रह गए हैं। प्रदेश भर में एक्टिव मामले 2718 रह गए हैं। वहीं कुल संक्रमित मामले 17244 दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 14261 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।