कोरोना के मामले हो रहे कम, 24 घंटे में आए 14,146 नए केस, 144 की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 14 हजार 146 नए मामले सामने आए. इस 19 हजार 788 लोग डिस्चार्ज होकर घरों को लौटे. हालांकि इस दौरान 144 लोगों की मौत भी हुई. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3 करोड़ 40 लाख 67 हजार 719 मामले पुष्ट पाए गए हैं, जिसमें से 1 लाख 95 हजार 846 केस एक्टिव हैं. वहीं 3 करोड़ 34 लाख 19 हजार 749 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इस बीमारी से देश भर में अब तक 4 लाख 52 हजार 124 लोगों की मौत हो चुकी है. टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 97 करोड़ 65 लाख 89 हजार 540 खुराकें दी जा चुकी है. इसमें से 41 लाख 20 हजार 772 खुराक शनिवार को दिए गए.

महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस के 154 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 154 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 5,63,197 पर पहुंच गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले शनिवार को सामने आए. उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या 11,458 पर पहुंच गई. यहां कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 2.03 फीसदी है.पालघर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पर कोविड-19 के कुल 1,37,459 मामले हैं तथा मृतक संख्या 3,279 है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 443 नए मामले, 10 और मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 443 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 15,79,906 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी . स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि महामारी से पिछले एक दिन में 10 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 18,963 पर पहुंच गई.

इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी 7,445 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार अब तक 15,53,498 लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 20.60 लाख हुए
आंध्र प्रदेश में शनिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 332 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20.60 लाख हो गए. बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में महामारी से सात मरीजों की जान चली गई और 585 लोग संक्रमण मुक्त हो गए.

राज्य में अभी कोविड-19 के 6,193 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,39,545 लोग ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से अब तक 14,302 मरीजों की मौत हो चुकी है.ईस्ट गोदावरी जिले में 1,372 मरीज उपचाराधीन हैं. आंध्र प्रदेश के चार जिलों में से प्रत्येक में 100 से कम मरीज उपचाराधीन हैं। इसके अलावा आठ जिलों में से प्रत्येक में सौ से एक हजार मरीज उपचाराधीन हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए और किसी कोविड रोगी की मौत नहीं हुई. संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इस साल कोविड-19 से दो लोगों की मौत हुई है. इनमें एक रोगी की मौत दो अक्टूबर जबकि दूसरे की मौत 10 दिसंबर को हुई.

आंकड़ों के अनुसार बीते महीने कोविड के चलते केवल पांच लोगों की मौत हुई थी. 7,16 और 17 सितंबर को एक-एक तथा 28 सितंबर को दो रोगियों की जान चली गई थी. कोविड-19 से दिल्ली में अब तक 25,089 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के अब तक कुल 14,39,358 मामले सामने आ चुके हैं. 14.13 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 932 मामले सामने आए, छह रोगियों की मौत
मिजोरम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 932 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,651 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण से छह लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 380 हो गई है. संक्रमण की दर 13.71 प्रतिशत है. दिनभर में 6,806 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.

अधिकारी ने कहा कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 643 नए मामले सामने आए. लुंगलेई में 71 और सियाहा में 63 लोग संक्रमित मिले. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,316 है. 97,955 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. संक्रमण से उबरने की दर 87.73 प्रतिशत है. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 12.13 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर ललजामी ने कहा कि शुक्रवार तक 6.89 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इनमें से 4.9 लाख लोग टीकों की दोनों खुराकें ले चुके हैं.

गुजरात: सूरत में एक ट्यूशन केंद्र के आठ विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित
गुजरात के सूरत शहर के एक ट्यूशन केंद्र के आठ विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उप नगर आयुक्त (स्वास्थ्य) आशीष नाइक ने बताया कि नियमित कक्षा में आने वाला एक विद्यार्थी सात अक्टूबर को संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सभी 125 बच्चों की जांच की गई. इनमें से सात संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्यूशन केंद्र को बंद कर दिया गया है.

अक्टूबर में शहर में दूसरी बार किसी शिक्षण संस्थान से संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस महीने एक निजी विद्यालय के कुछ छात्रों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया. सूरत में अब तक संक्रमण के 1,11,669 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,09,975 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वस्थ होने की दर 98.48 फीसदी है. नगर निगम द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार शहर में अब तक 1,629 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.

केरल में कोविड-19 से 57 और मरीजों की मौत, कर्नाटक में 264 नए मामले
केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,995 नए मामले सामने आए जबकि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 264 और लोग संक्रमित पाए गए. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 48,37,560 हो गए. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 57 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 26,791 पर पहुंच गई.

एक विज्ञप्ति में मंत्री ने बताया कि केरल में अभी कोविड-19 के 90,885 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 264 नए मामले सामने आए और महामारी से छह मरीजों की मौत हो गई. बुलेटिन में कहा गया कि अब तक संक्रमण के 29,83,133 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 37,937 पर पहुंच गई है. राज्य में अभी 9,508 मरीज उपचाराधीन हैं.

Related Articles

Back to top button