नोएडा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, यूपी में सबसे ज्यादा नोएडा में 31 केस
देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इटली और अमेरिका का तो बुरा हाल है ही लेकिन अब भारत में भी हर घंटे कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अभी तक का आंकड़ा 900 पार पहुंच गया है। वही बात करें यूपी की तो यूपी में भी कोरोना के केस सामने लगातार आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अब तक 72 कोरोना के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें आगरा में 10 गाजियाबाद में 7 नोएडा में 31 लखनऊ में 8 लखीमपुर खीरी में 1 मुरादाबाद में 1 वाराणसी में 2 कानपुर में 1 पीलीभीत में 2 जौनपुर में 1 शामली में 1 बागपत में 1 मेरठ में 5 और बरेली में 1 केस आ चुका है।
आपको बता दें कि यूपी में नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। शनिवार को भी नोएडा में पांच मामले सामने आए थे जिसके बाद सभी के घरों को सील कर दिया गया था। और आज भी नोएडा में कई केस सामने आए हैं।