गरीबी दूर करने और इलाज का झांसा देकर हो रहा था धर्मांतरण, एक गिरफ्तार
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले से एक और धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) का मामला सामने आया है. चंगाई प्रार्थना सभा (Changai Prayer Meet) की आड़ में गरीब हिन्दू परिवारों को बुलाकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. चंगाई प्रार्थना सभा को आयोजित करने वाला व्यक्ति सभा में हिन्दू धर्म को कमजोर और ईसाई धर्म को बेहद ताकतवर बताकर लोगों का ब्रेनवाश कर रहा था, और दावा कर रहा था कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद गरीबी और कैंसर जैसे घातक बीमारी दूर हो जाएगी. जब चंगाई सभा में धर्मांतरण की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और धर्म परिवर्तन कराने आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. चंगाई प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन का यह मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का है.
खागा कोतवाली के कस्बा स्थित बाबा ढाबा के पास एक मकान में आयोजित चंगाई प्रार्थना सभा में सैकड़ों हिन्दू परिवार शामिल हुए थे. अवैध धर्मांतरण की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूछताछ में सभा का आयोजन करने वाला व्यक्ति पंकज शिवहरे ने पुलिस को बताया कि वह पिछले आठ महीने से बीमार था. जब से उसने चंडीगढ़ में जाकर ईसाई धर्म को अपनाया है तब से उसकी बीमारी और गरीबी दोनों दूर हो गई. जिसके बाद से वह जिले में इस सभा को आयोजित कर रहा है. वहीं चंगाई प्रार्थना सभा में शामिल कुछ महिलाएं तो अपनी गरीबी और कैंसर जैसे घातक बीमारी तक दूर होने का दावा कर रहीं थी. जिस पर पुलिस ने उनसे रिपोर्ट मांगी तो वह आवाक रह गई. जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरसात में ले लिया.
वहीं इस मामले में सीओ खागा गयादत्त मिश्रा ने बताया कि खागा कस्बा के रहने वाले राहुल गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी कि पास के एक मकान में कुछ लोगों के द्वारा चंगाई प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. जिसमे पंकज शिवहरे नाम का व्यक्ति लोगों को बाईबिल और ईसाई धर्म की पुस्तक वितरित कर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था. जब राहुल गुप्ता ने ईसाई धर्म को अपनाने से मना कर दिया तो उसके साथ गाली-गलौज की गई. सीओ के मुताबिक सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर गई और मामले की छानबीन के बाद समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई.