कर्नाटक सरकार में धर्मांतरण कानून को किया रद्द, आरएसएस संस्थापक हेडगेवार का सब्जेक्ट भी हटा!
कर्नाटक:कर्नाटक सरकार ने स्कूल की किताब से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार से संबंधित सब्जेक्ट हटा दिया है।इसकी जानकारी कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी।केबी हेडगेवार वाला पाठ किताब से हटाए जाने पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है।
बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने पलटवार में कहा है कि सिद्धारमैया की सरकार हिंदुओं के खिलाफ है।इसके आलावा कुछ दिन पहले कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। RSS और हेडगेवार को लेकर शुरू हुआ ये मसला अब भूमि आवंटन तक पहुंच चुका है, जिसके लिए एक बार फिर 1947 से लेकर अब तक के इतिहास को खंगालने की बात उठने लगी है। हुआ यूं कि, हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक रहे केशव बलिराम हेडगेवार को कायर कहकर स्कूल सिलेबस से हटाने की बात कही गई थी।
अब सामने आया है कि राज्य सरकार जमीन आवंटन की समीक्षा करने जा रही है।