दंगल पर शुरू हुए नए धारावाहिक ‘नथ’ पर विवाद
दंगल टीवी पर गत 23 अगस्त से शुरू हुए नए धारावाहिक ‘नथ’ का उत्तर प्रदेश के शामली में विरोध देखने को मिला है जहां पर राजपूत उत्थान सभा के कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुँचकर कर हंगामा प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपकर दंगल टीवी पर चल रहे धारावाहिक ‘नथ’ का प्रसारण को रोके जाने की मांग की है। लोगो का कहना है कि ‘नथ’ धारावाहिक में क्षत्रिय समाज के चरित्र को बलात्कारी, दुराचारी, अत्याचारी प्रकार से चित्रण किया गया है जो कि गलत है।
मामला उत्तरप्रदेश के जनपद शामली का है जहाँ पर 23 अगस्त से दंगल टीवी पर शुरू हुए नए धारावाहिक ‘नथ’ का विरोध देखने को मिला है जहाँ पर राजपूत उत्थान सभा के कार्यकताओ ने थानाभवन पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन थानाभवन थाना प्रभारी को सौंपकर ज्ञापन के माध्यम से विरोध जताते हुए कहा है कि दंगल चैनल पर एक धारावाहिक ‘नथ’ का प्रसारण किया जा रहा है। जिसमें क्षत्रिय समाज का बलात्कारी, दुराचारी अत्याचारी प्रकार से चरित्र चित्रण किया गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है की क्षत्रिय समाज राष्ट्रभक्त एवं सर्वोच्च बलिदान करने वाला एवं नारी जाति को सदा पूजने वाले रहा है। जिस प्रकार से ‘नथ’ धारावाहिक में क्षत्रिय समाज को नारी के प्रति दुराचारी एवं अति कठोर होने का चरित्र चित्रण किया गया है इससे क्षत्रिय समाज आहत है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से धारावाहिक पर रोक लगाने व संबंधित पर कार्रवाई करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी दंगल टीवी पर शुरू हुए नए धारावाहिक पर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल इस धारावाहिक का प्रसारण बंद करवा देना चाहिए।