केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी पर विवादित टिप्पणी की, जानें क्या कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जहां तड़ीपार बताया वहीं महंगाई को भाजपा की बुआ
आज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ अभिषेक राय ने केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जहां तड़ीपार बताया वहीं महंगाई को भाजपा की बुआ। आजमगढ़ में 16 और 17 नवंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डॉ अभिषेक राय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गाजीपुर से विजय रथ यात्रा लेकर गाजीपुर के सभी विधानसभा कवर करते हुए मऊ से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सठियांव होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगे और दूसरे दिन 17 नवंबर को निजामाबाद तहबरपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते सुल्तानपुर जाएंगे। इस दौरान जनसंवाद का कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी के जवाब में डॉक्टर अभिषेक राय ने केंद्रीय मंत्री को तड़ीपार बताते हुए भाजपा को जुमला पार्टी और महंगाई को भाजपा की बुआ बताया कहा कि भारतीय जनता पार्टी महंगाई पर कोई जवाब नहीं देती है पहले महंगाई डायन थी और भाजपा के राज में भाजपा की बुआ बन बैठी है। कहा कि आज सरसों का तेल ₹265 लीटर बिक रहा है और अयोध्या में दिए जलाए जा रहे हैं यही तेल अगर गरीबों को दे दिया जाता तो रामराज आ जाता। केंद्रीय कृषि मंत्री पर हमला बोलते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि जिन्हें रामायण की समझ नहीं है वह रामराज की बात कर रहे हैं।