फिरोजाबाद में 2 और कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक ही गांव में मिले लगातार 6 केस
उत्तर प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना की चेन नहीं टूट रही है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सुहागनगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद में 2 और कोरोना मरीजों में पुष्टि हुई है। टूण्डला के गांव प्रतापपुरा में 2 और लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं। इस गांव में ये लगातार छठवां मामला है। इस बात की जानकारी सीएमओ ने दी है। और स तरह फ़िरोज़ाबाद में अब तक कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो चुकी है।
बता दें उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 480 हो चुकी है। वीं 45 मरीज ठीक हो चुके हैं। यूपी के स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक यूपी के 41 जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। यूपी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यूपी में हर दिन 2 हजार टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं वहीं 1600 कोरोना जांच रोज की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कोरोना की जांच में बढ़ोत्तरी के लिए काम कर रही है