लॉकडाउन की आशंका के चलते प्रवासी मजदूरो का अपने घर के लिए लौटने का सिलसिला जारी
सहारनपुर कोरोना के बढ़ते मामले ओर लॉक डाउन की आशंका के चलते प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी हो गया है प्रवासी मजदूर अपना कामकाज छोड़कर अपने घर की तरफ लौट रहे हैं सहारनपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर प्रवासी मजदूर का जमावड़ा लगने लगा है और वह अपने घर की तरफ लौटने लगे हैं रोडवेज बसों में भीड़ भाड़ प्रवासी मजदूरों की जुटने लगी है अधिकांश मजदूर हरियाणा व पंजाब में काम करने वाले हैं जोकि सहारनपुर के बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे हैं पंजाब से आने वाली ट्रेनों में अधिकांश प्रवासी मजदूर बिहार और शाहजहांपुर बस्ती लखनऊ गोरखपुर बनारस के हैं हालांकि सभी प्रवासी मजदूर की रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना की जांच भी की जा रही है सभी प्रवासी मजदूर पूर्वांचल और बिहार के रहने वाले हैं
प्रवासी मजदूर मोना कुमार ने बताया कि हम लोग हिमाचल प्रदेश काम करते थे और हम लोग बिहार जा रहे हैं पिछली बार लॉकडाउन लगने से हम लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और फिर पता चला है कि लॉकडाउन लगने वाला है जो दिक्कत लॉकडाउन लगने पर हम लोग यहां झेल लेंगे अपने घर पर ही जाकर दिक्कत को झेल लेंगे इसलिए हम लोग बिहार जा रहे हैं और अभी बस नहीं मिली है जिसका हम लोग इंतजार कर रहे हैं हम लोग दो लोग हैं पिछले लॉकडाउन में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जोकि खाने पीने की दिक्कत और सामने आ रही थी और काम भी नहीं चल रहा था हर चीज की दिक्कत परेशानी हो रही थी लॉकडाउन ना लग जाए इसलिए हम बस से लखनऊ जाएंगे और लखनऊ से बिहार जाएंगे