रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दीवासीय दौरे पर पहुंचेंगे लखनऊ, ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण का करेंगे शिलान्यास
यूपी में जल्द शुरू होगा ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण, राजनाथ सिंह दो दीवासीय दौरे पर पहुंचेंगे लखनऊ
लखनऊ: विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी सरकार एक्टिव मोड़ पर चल रही हैं. ऐसे में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि राजनाथ सिंह 25 दिसंबर को शाम 5.35 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह दिलकुशा आवास जाएंगे. वहीं राजनाथ सिंह 26 दिसंबर को सुबह 11.10 बजे दिलकुशा आवास से अमौसी मेट्रो स्टेशन के निकट डीआरडीओ साइट के लिए रवाना होंगे. यहां 11.30 बजे रक्षा प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र एवं ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. उसके बाद दोपहर 12.45 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे.
राजनाथ सिंह ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण केंद्र का करेंगे शिलान्याश
जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण केंद्र का शिलान्यास करेंगे. ब्रह्मोस उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के लखनऊ नोड में स्वदेशी तकनीक से विकसित होने वाली उच्च तकनीक की एक मिसाइल होगा. इस मिसाइल को देश की रक्षा में विदेशी निर्भरता कम करने, स्वदेशी तकनीकी के विकास तथा रक्षा उपकरणों व उससे संबंधित अन्य सामग्रियों की खरीद में कमी लाने के लिए डीआरडीओ ब्रह्मोस-एनजी एयरोस्पेस परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके निर्माण देश की सैन्यशक्ति मजबूत होगी बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी बल मिलेगा. जिसमें उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका होगी.
इस परियोजना में 9,300 करोड़ रुपये का होगा निवेश
इस परियोजना के तहत डीआरडीओ की ओर से अगले 5 से 7 सालों में कुल 9,300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस परियोजना में लगभग 500 अभियंताओं व तकनीकी लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार तथा 1500 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की भी संभावना जताई जा रही हैं. इसके अतिरिक्त, अनेक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों की स्थापना के अवसर उपलब्ध होंगे तथा प्रदेश को विभिन्न करों के रूप में राजस्व की प्राप्ति भी होगी.