मथुरा : प्रदेश अध्यक्ष कि रिहाई के लिए कांग्रेसी पहुंचे जिला मुख्यालय, मगर धारा 144 के उल्लंघन में हुए गिरफ्तार
मथुरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में लामबंद हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मगर धारा 144 का उल्लंघन करने पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित 9 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह शांतिपूर्वक लल्लू सिंह की रिहाई के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा रहे थे लेकिन पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल एकत्रित हुए काग्रेस कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर जिला अधिकारी को लल्लू सिंह की रिहाई के लिए ज्ञापन सौंपने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे जबकि इसकी सूचना पुलिस को भी थी जिसको देखते हुए पुलिस ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिलाधिकारी से मिलने के लिए रोका गया क्योंकि कांग्रेसी कार्यकर्ता अधिक मात्रा में थे जिससे प्रशासन का मानना है की धारा 144 का कांग्रेस कार्यकर्ता उल्लंघन कर रहे हैं तो प्रशासन ने सिर्फ 5 लोगों को जिला अधिकारी से मिलने के लिए और ज्ञापन सौंपने के लिए कहा जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोग शांति पूर्वक ज्ञापन सौंपने आए थे मगर पुलिस ने हमें जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया और आरोप लगाए जा रहे हैं कि हम लोग प्रदर्शन कर रहे थे मगर ऐसा कुछ नहीं है जबकि पुलिस का कहना है की कांग्रेश के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने लॉक डाउन में चल रहे धारा 144 का उल्लंघन किया है उसी के तहत इन को गिरफ्तार किया गया जिसमें 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अभद्र भाषा का भी आरोप पुलिस द्वारा लगाया गया है।