एग्जिट पोल के तुरंत बाद कांग्रेस को समर्थन पर अखिलेश यादव का ये बड़ा एलान
देश भर में सभी मीडिया चैनल पर एग्जिट पोल के eपूर्वानुमान में एक बार फिर मोदी सरकार के आने की बात कही जा रही है, लेकिन विपक्ष की माने तो उन्हें अभी भी आस है कि एनडीए बहुमत से दूर रहेगा। ऐसी स्थिति में बीजेपी की सरकार न बने इसलिए विपक्ष की कवायद रविवार को भी जारी रही। जहां एक तरफ टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं, वहीं अखिलेश यादव ने भी एलान कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं।
रविवार को मीडिया से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गरीबों, किसानों, देश और भाईचारे की बात करने वाली पार्टियां 23 मई के बाद देश को नया पीएम देने के प्रयास में हैं। इसके लिए टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू सभी नेताओं से बात कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस को भी समर्थन दिया जाएगा। अखिलेश ने दावा किया कि यूपी में महागठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी। एग्जिट पोल की भी माने तो उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की जीत हो सकती है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में महागठबंधन हुआ है उससे बीजेपी को कही न कही नुकसान झेलना पड़ सकता है। सभी पार्टियां गठबंधन कर चाहती है कि एक अलग प्रधानमंत्री बने । वे नही चाहते कि दुबारा से पीएम, नरेंद्र मोदी बने ।