यूपी में सभी सीटों पर पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

 उत्तर प्रदेश मेे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारी जीत को लक्ष्य मानकर चल रही कांग्रेस पंचायत चुनाव में पूरी शिद्दत के साथ मैदान पर उतरेगी।
संगठन सृजन अभियान के जरिये पिछले करीब छह महीनो से ग्रामीण क्षेत्रों में पैठ मजबूत कर रही कांग्रेस के लिये पंचायत चुनाव अग्नि परीक्षा के समान होगा जहां उसकी सफलता विधानसभा चुनाव की रणनीति के आयाम तय करेगी।
पंचायत चुनाव की तैयारी एवं रणनीति बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में पार्टी के विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत पंचायती राज विभाग के प्रमुख पदाधिकारियों की मैराथन बैठक सम्पन्न हुई जिसमें तय किया गया कि कांग्रेस प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को लेकर पंचायत चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। पार्टी बेरोजगारी, बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल के मूल्याें में ऐतिहासिक वृद्धि, किसानों की समस्याओं एवं योगी सरकार की विफलताओं सहित विभिन्न जनहित के मुद्दाें को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में और सभी सीटों पर पंचायतों का चुनाव लड़ेगी। उन्होने कहा कि यूपी आज अराजकता के दौर से गुजर रहा है। योगी सरकार जनहित के सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त है कि रोजाना हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं। बेरोजगारी ऐतिहासिक चरम पर है। पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती मंहगाई से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
पहली बार ग्रामीण जीवन में जिस तरह की बेरोजगारी और भुखमरी देखी जा रही है पहले कभी नहीं थी। युवा, बेरोजगार और किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हैं। फसल बीमा कंपनियां किसानों का पैसा हड़प रही हैं। चहुंओर निराशा और हताशा व्याप्त है। कांग्रेस इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर जन-जन तक जायेगी और पंचायत चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।
उन्होने कहा कि विगत दिनों से चलाये जा रहे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस का संगठन न्याय पंचायत स्तर तक गठित हो चुका है। पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ताकत उभरकर सामने आयेगी।
बैठक में पार्टी सचिव एवं यूपी के प्रभारी जुबेर खान, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा‘मोना’, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सोहेल अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष पंकज मलिक, प्रदीप माथुर,नसीमुद्दीन सिद्दीकी,राजेश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह और राजाराम पाल समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button