क्या कांग्रेस अपने इस बड़े दाव से कर पाएगी खुद को मज़बूत
सात सितंबर से होगी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करीब 117 नेता होंगे शामिल |
क्या कांग्रेस अपने इस बड़े दाव से कर पाएगी खुद को मज़बूत
सात सितंबर से होगी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करीब 117 नेता होंगे शामिल |राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से करेंगे, इस यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर से करेंगे, जहाँ उनके पिता राजीव गांधी की हत्या हुई थी |
यहाँ मौजूद मेमोरियल में कुछ देर ध्यान लगाएंगे उसके बाद कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे,और यहां एक जनसभा को भी संभोधित करेंगे |
भारत जोड़ो यात्रा के लिए 117 नेता के नामों की सूची तैयार की गयी है,जिसमें कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा और पंजाब के पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला के साथ कई महिला कार्यकर्ता के भी नाम शामिल हैं |
यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के मुताबिक कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक चलने वाली यह यात्रा 150 दिनों तक चलेगी, इस दौरान यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए 3500 किमी. का पैदल सफर तय करेगी |
राहुल गांधी नें यात्रा को लेकर कहा, की हम इस विश्वास को लेकर यह यात्रा शुरू कर रहे हैं कि भारत के लोग तोड़ने की नहीं जोड़ने की राजनीति चाहते है, नफरत करने वाले और देश को बाटने वालों के अलावा भारत जोड़ो यात्रा में सबका स्वागत है. अगर मेरे साथ कोई नहीं भी चला, तो मैं अकेले इस यात्रा पर चलूंगा |