ट्रंप ने मोदी को कहा फादर ऑफ इंडिया, भड़क गई कांग्रेस

मंगलवार शाम न्यूयॉर्क(New York) में अमरीका(America) और भारत(India) के बीच द्विपक्षीय बातचीत के दौरान राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प(Donald Trump) ने प्रधानमंत्री मोदी(PM Narendra Modi) को ‘Father of India’ कह दिया । उनके इस बयान पर भारत मे विपक्ष गुस्साया हुआ है । कांग्रेस इस बयान(Father of India) की वजह से ट्रंप का पूरा विरोध कर रही है ।

इन्होंने किया डोनाल्ड ट्रंप का विरोध

बीजेपी(BJP) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या(Tejasvi Surya) ने डोनल्ड ट्रंप के इस बयान को एक ट्वीट में बड़ा और महत्वपूर्ण बताया था । उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कांग्रेस(Congress) नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे प्रियांक खड़गे ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध किया ।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि तो क्या अब अमेरिकी तय करेंगे कि भारत के राष्ट्रपिता(Father of India) कौन है? अगर देखें तो इन फासीवादी लोगों ने हमारे लोगों को बौद्धिक रूप से तर्क देकर लूटा है । सोशल मीडिया के प्रोपेगेंडा ने मिलकर आने वाली पीढ़ियों को भी बिगाड़ दिया है । प्रियांक खड़गे के अलावा कई दूसरे नेताओं ने भी ट्रंप के इस बयान का कड़ा विरोध किया है ।

Related Articles

Back to top button