सत्ता के खेल में मात खाई कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी को कहा बीजेपी की बी टीम
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के परिणामो के बाद जननायक जनता पार्टी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सरकार बनाने के लिए समर्थन दे दिया। बीती रात दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में अमित शाह के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान किया। इसके बाद जजपा से समर्थन मांग रही कांग्रेस(Congress) के नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
इस गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि जेजेपी हमेशा बीजेपी की ‘बी’ टीम ही रहेगी। वहीँ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे ढोल की पोल खुलना बताया। उन्होंने ट्वीट किया ‘आखिर ढोल की पोल खुल ही गई। जेजेपी-लोकदल बीजेपी की ‘बी टीम थे, हैं और हमेशा रहेंगे। जब बीजेपी को समाज का बंटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जेजेपी-लोकदल कठपुतली बन साथ खड़े हो जाएंगे। जनता अब तो असलियत जान गई है और पहचान गई है।’
आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई।
जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे।
जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे।
जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।https://t.co/UweB0F2gnJ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019
सच्चाई ये है की खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया
सच्चाई ये भी है की जजपा भाजपा के ख़िलाफ़ लोगों से जनमत माँग 10 विधायक जीत कर आई
सच्चाई ये भी है की जजपा ने वायदा किया की कभी भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे
सच्चाई ये भी है की सत्ता की ड्योढ़ी क़समों-वादों से बड़ी हो गई⤵️ pic.twitter.com/u5Y7D7Qlse
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019
इसके कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सच्चाई ये है कि खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार कर दिया है। वहीँ जेजेपी बीजेपी के खिलाफ लोगों से जनमत मांगकर 10 विधायक जीत कर आई। जेजेपी ने वादा किया था कि कभी बीजेपी से गठबंधन नहीं करेंगे। सत्ता की ड्योढ़ी (दहलीज) कसमों-वादों से बड़ी हो गई। इससे अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये गठबंधन सरकार दरअसल हरियाणा के लोगों को ‘जाट-ग़ैरजाट’ में बाँट कर वोट बटोरने के विश्वासघात करने की असलियत है। उन्होंने लिखा कि सत्ता के सिक्कों की खनक में सिद्धांत खो जाते हैं। और जिस सरकार की नींव ही धोखे-छल-कपट पर रखी गई हो, वो हरियाणा के लिए भला क्या ख़ाक काम करेगी?
भोले हरियाणवीयों को ‘जाट-ग़ैरजाट’ में बाँट कर वोट बटोरने व वोट ले विश्वासघात करने की असलियत है – भाजपा-जेजेपी सरकार।
जिस सरकार की नीवँ ही जनता से किए वादों से धोखे-छल-कपट पर रखी गई हो, वो हरियाणा के लिए भला क्या ख़ाक काम करेगी?
सत्ता के सिक्कों की खनक में सिद्धांत खो जाते हैं pic.twitter.com/mB5sMcqc7c
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 26, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के आए नतीजों के एक दिन बाद जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को समर्थन देते की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समर्थन के समझौते के तहत हरियाणा में बीजेपी को मुख्यमंत्री पद मिलेगा और डिप्टी सीएम का पद जेजेपी के हिस्से आएगा।