‘ ’लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ , कांग्रेसी सरकार को तुरन्त माफी माँगनी चाहिये ‘ : मायावती ।
' ’लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ , कांग्रेसी सरकार को तुरन्त माफी माँगनी चाहिये ' : मायावती ।
राजस्थान से लड़कियों की तस्करी का मामला सामने आया था। जिसमें स्टांप पेपर पर लड़कियों को बेचा में खरीदा जाता था। राजस्थान का ये मामला भीलवाड़ा जिले का है । जहां 8 साल से लेकर 18 साल तक की लड़कियां बनती थी तस्करी का बड़ा शिकार ।
राजस्थान में अभी कोंग्रेस की सरकार है । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने सरकार को नोटिस भी जारी कर दिया है ।
इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी के मुख्य मायावती जी ने भी अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस सरकार से मामले की पुष्टि करने का निवेदन किया है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने को भी कहा है। निवेदन के साथ साथ मायावाती ने कांग्रेस सरकार पर सवाल भी उठाया है की उनका ये नारा ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ , लड़कियों के प्रति क्या यही है उनका असली रूप ?
इसी के साथ मायावाती जी का कहना है की घटना की कारवाही कर्म उचित है किंतु समुचित हल नहीं, कांग्रेस सरकार को दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ इस घटना के लिए महिला समाज मैं राज्य से माफी मांगना चाहिए।