कांग्रेस ने चौथे चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सिद्धू का नाम से फिर गायब
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चन्नी को जगह सिद्धू का नाम फिर से गायब
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के महज 4 दिन बचे हुए हैं. विधानसभा चुनाव करीब होने की वजह सभी पार्टी के नेता अपने स्टार प्रचारकों लिस्ट जारी कर रही है. इसमें यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को स्टार प्रचारक बनाया है. साफ है कि वह यूपी की जनता के बीच कांग्रेस की जीत का दम भरेंगे, लेकिन इस लिस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू का नाम गायब है.
कांग्रेस ने इस बार सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी नाम शामिल नहीं किया है. वहीं, 30 नेताओं की स्टार प्रचारक लिस्ट में यूपी चुनाव के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद और सचिन पायलट जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इस लिस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा कन्हैया कुमार का नाम भी गायब है. कांग्रेस ने पहली दो लिस्ट में कन्हैया कुमार को जगह दी थी, लेकिन तीसरे चरण के बाद चौथे चरण से भी उन्हें आउट रखा है. इस बार कांग्रेस के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन भी प्रचार करते नजर आएंगे.
कांग्रेस की लिस्ट में ये नाम हैं शामिल
यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए कांग्रेस की लिस्ट में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा ‘मोना’, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब सीएम चरनजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी, केएल शर्मा, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड, सुप्रिया श्रीनेट, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवल, उमा शंकर पांडेय और शिव पांडेय का नाम शामिल है.