प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का सांकेतिक उपवास

प्रदेश कांग्रेस इन दिनों कोरोना को लेकर और उसके इलाज को लेकर सरकार की अधूरी तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही है ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में उपवास राजनीति चल रही है ऐसे में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिये सांकेतिक उपवास रखा। प्रीतम सिंह के अनुसार प्रदेश सरकार को कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों को लेकर हर तैयारी करनी चाहिए थी लेकिन जितनी तैयारी होनी चाहिए उसकी 10% भी सरकार नहीं कर पाई है उनके अनुसार सरकार ने आम जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है। उनके अनुसार कांग्रेस को प्रदेश की आम जनता की जान की चिंता है इसलिए लगातार लोगों को राहत देने की कोशिश कांग्रेस कर रही है वहीं बीजेपी के नेता महज राजनीति करने के अलावा और कुछ काम नहीं कर रहे हैं।

उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर, गोदावरी थापली, गिरीश पुनेड़ा, डॉ0 प्रतिमा सिंह, सीपी शर्मा, पार्षद रमेश कुमार मंगू, डॉ0 बिजेंद्र पाल, ऐतात खान व अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, टीटू त्यागी, भरत शर्मा, मीना रावत, आशीष भारद्वाज, पुनीत सिंह, नीरज नेगी,

Related Articles

Back to top button