कांग्रेस ने वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत और धरियावाद से नगराज मीणा को बनाया प्रत्याशी

जयपुर. राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों (Rajasthan Assembly by-elections) के लिये बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी आज अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. कांग्रेस (Congress) ने उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं प्रतापगढ़ जिले की धरियावाद सीट पर नगराज मीणा (Nagraj Meena) को मैदान में उतारा है. वल्लभनगर सीट को वापस हासिल करने के लिये कांग्रेस एक फिर सहानुभूति के वोट बटोरने के फेर में है. यहां दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह पत्नी के अलावा उनके भाई और दो अन्य रिश्तेदार भी टिकट मांग रहे थे. लेकिन पार्टी ने प्रीति शक्तावत के चेहरे को ही आगे रखा है.

प्रतापगढ़ की धरियावद सीट पहले बीजेपी के कब्जे में थी. कांग्रेस ने इस सीट को हथियाने के लिये नगराज मीणा पर दांव खेला है. नगराज मीणा पूर्व में 2 बार विधायक रह चुके हैं. वे तीन चुनाव हार भी चुके हैं. दोनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद उनके विरोध की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत का टिकट पहले से कन्फर्म माना जा रहा था. आज पार्टी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. यहां प्रीति को परिवार का ही विरोध झेलना पड़ सकता है. यह दीगर बात है कि कांग्रेस डैमेज कंट्रोल कर पाती है या नहीं.

वल्लभनगर में बीजेपी के उदयलाल डांगी उतरे विरोध में
कांग्रेस से पहले बीजेपी ने आज सुबह दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये थे. बीजेपी ने वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला और धरियावाद से खेत सिंह मीना को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी में टिकट घोषित होते बगावत के सुर उठने लग गये हैं. दोनों की सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. वल्लभनगर में पार्टी नेता उदयलाल डांगी निर्दलीय नामांकन भरने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिये उदयलाल के निवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी है. यहां डांगी को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

धरियवाद में बीजेपी की टिकट बदलने की मांग
दूसरी तरफ धरियावाद से खेतसिंह मीना के खिलाफ भी बगावत हो रही है. वहां दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा के पुत्र पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा का टिकट कटने पर समर्थकों में भारी गुस्सा है. हजारों की संख्या में समर्थक लसाड़िया में उनके निवास पर पहुंच गये हैं. वे प्रदर्शन कर आलाकमान से टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button