प्रयागराज शहर की उत्तरी सीट से कांग्रेस ने अनुग्रह नारायण सिंह को बनाया प्रत्याशी
प्रयागराज. यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के जरिए अपनी खोई हुई सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस (Congress) ने प्रत्याशियों के नामों भी ऐलान करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रयागराज (Prayagraj) की शहर उत्तरी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह (Anugrah Narayan Singh) को उम्मीदवार घोषित किया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी बाजीराव खांडे के मुताबिक यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर अनुग्रह नारायण सिंह के नाम का ऐलान किया गया है. उन्होंने अनुग्रह नारायण सिंह को जमीनी नेता बताते हुए कहा है कि उनकी कार्यकर्ताओं में मजबूत पकड़ है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी हुए मजबूती से चुनाव लड़े थे और लगातार 5 साल तक जनता के बीच में रहकर उन्होंने काम भी किया है. इस आधार पर पार्टी ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
गौरतलब है कि अनुग्रह नारायण सिंह चार बार विधायक और उत्तराखंड के प्रभारी भी रह चुके हैं. उनकी गिनती राहुल गांधी के बेहद करीबी नेताओं में होती है. इस मौके पर कांग्रेस नेता बाजीराव खांडे ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मजबूत जनाधार वाले तकरीबन 4 दर्जन नेताओं का नाम विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तय कर लिया है. यूपी में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर इसी तरह से बारी बारी से इन नामों का ऐलान किया जाएगा. उनके मुताबिक पहले नाम घोषित करने से कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने और जनता से जुड़ने का पर्याप्त समय मिलेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपी के दूसरे क्षेत्रों में भी इसी तरह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर पहली सूची के नामों का उनके क्षेत्रों में ऐलान किया जाएगा.
मोदी और योगी सरकार पर निशाना
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खांडे केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर भी हमला करने से नहीं चूके. उन्होंने केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि आज महंगाई चरम पर है, नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं, किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ही अपना समर्थन देगी. शहर उत्तरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता अनुग्रह नारायण सिंह ने भी अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि यूपीए की उपलब्धियों और केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे तो जनता निश्चित तौर पर कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिलेगा.