कांग्रेस का यह बड़ा नेता बनेगा प्रदेश अध्यक्ष ? मिल रहे है संकेत
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव में अब शशि थरूर और केएन त्रिपाठी के साथ अब मल्लिकार्जुन खरगे भी इस चुनाव में खड़े होगें । मल्लिकार्जुन खरगे के अनुसार वह इस चुनाव में एक बड़े बदलाव के लिए लड़ रहे है । उन्होनें अपना नामांकन दाखिल शुक्रवार को किया है ।
इसके साथ मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी प्रतिनिधियों से उनका सहयोग मांगा है यानी उन्हें वोट देने की अपील करी है और यह भी माना जा रहा है की इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे सबसे मजबूत उम्मीदवार है । यह चुनाव 17 अक्टूबर,2022 को हो रहे है और इसका परिणाम यानी सभी वोट 19 अक्टूबर,2022 को गिने जाएगें ।
शशि थरूर अपने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के अभियान की शुरुआत नागपुर से करेगें । मल्लिकार्जुन खरगे के लिए 23 समूह के नेताओं के साथ ओर 30 कांग्रेस के नेताओं ने उनका समर्थन किया है ।
अब देखने यह होगा की 19 अक्टूबर,2022 कांग्रेस को कोन मिलता है अपने नए अध्यक्ष के रूप में ।
यह सवाल सबके के मन में है की कोन होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष ?