पत्रकारों पर भड़कीं कांग्रेस विधायक
छत्तीसगढ़ – बलौदाबाजार जनपद के पलारी ब्लॉक में बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करने के मामले में कार्रवाई करने पर 2 घण्टे के भीतर तहसीलदार का स्थानांतरण करा दिया गया। इस मामले को कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू से आज मीडिया ने सवाल किया। मीडिया के सवालों का जवाब देने के बजाय विधायक उलटे मीडियाकर्मियों पर ही झल्ला उठीं और बाईट देने से मना कर चली गईं। मामला अवैध रेत परिवहन पर तहसीलदार ने चालानी कार्रवाई की थी, तहसीलदार के बयान के मुताबिक इस पर विधायक शकुंतला साहू ने तहसील ऑफिस जाकर तहसीलदार से कार्रवाई न करने और बात नहीं मानने पर 1 घंटे में ट्रांसफर करा देने की धमकी दी थी। लेकिन तहसीलदार ने अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई कर दी। इसके ठीक 2 घंटे बाद ही तहसीलदार नीलमणि दुबे का स्थानांतरण जिला निर्वाचन कार्यालय रायपुर में कर देने के संबंध में आदेश जारी हो गया। मीडिया आज इसी मामले पर कांग्रेस विधायक का पक्ष जानने की कोशिश में लगा था।