कांग्रेस MLA का दावा चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के 5 लोगों को किया अगवा

 

कांग्रेस विधायक निनोंग ईरिंग ने दावा किया है कि चीन के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के 5 लोगों को अगवा कर लिया है. उन्होंने ये खुलासा एक ट्वीट के जरिए किया. हालांकि उनके दावों की अभी तक कोई पुष्टि या कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यलाय को टैग करते हुए चीन को करारा जवाब देने की मांग की है. बता दें कि पिछले चार महीनों से भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव का माहौल है. इस दौरान दोनों देशों के बीच दो बार झड़प भी हो चुकी है.

अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनोंग ईरिंग ने लिखा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सुबासिरी जिले के पांच लोगों को अगवा कर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैरान करने वाली खबर! हमारे राज्य अरुणाचल प्रदेश के सुबासिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की सेना ने अगवा कर लिया है. कुछ महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी. चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.’

Related Articles

Back to top button