केंद्र सरकार की Cowin के मुरीद हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर, कह दी ये बात
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की संभावित तीसरी लहर के बीच तेजी से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अब तक देशभर में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा चुकी है. भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान को अब कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी सराहा है. केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए शुरू किए गए Cowin के आलोचकों में से एक कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अब उसकी तरीफ की है.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए कहा जब कभी भी केंद्र सरकार कुछ अच्छा करती है तो हमेशा उसकी प्रशंसा करता हूं और उनके अच्छे काम की सराहना करता हूं. मैं सरकार की #Cowin का बड़ा आलोचक रहा हूं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि उन्होंने कुछ चीज बहुत अच्छी की है. आप @WhatsApp नंबर 90131 51515 पर संदेश भेजें तो आपको एक ओटीपी मिलेगा. जिसके बाद आप अपनो टीकाकरण प्रमाणपत्र हासिल कर सकते हैं. ये काफी सरल और तेज है.