कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे बिजनौर,यूपी सरकार पर साधा निशाना
बिजनौर में कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद आज बिजनौर पहुंचे। बिजनौर पहुँचे खुर्शीद ने किसानों की समस्या को लेकर अपने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की और किसानों की समस्या को उठाने की मांग की।
कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सलमान खुर्शीद ने 20 दिसम्बर को जुम्मे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर यूपी सरकार पर बयान दिया उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश के लोगो के साथ अन्याय हुआ है | उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और सीएए पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन लोगों पर भी पुलिस ने अत्याचार किए हैं उसको लेकर के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के कई लोग एनएचआरसी में गए थे और राज्यपाल से शिकायत की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी कोई अन्याय होता है तो हम उसको अकेला नहीं छोड़ेंगे। हम उसके साथ खड़े हैं और जहां भी शिकायत करनी होगी वहाँ जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के बयान जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को युवाओं के जरिए बेरोजगारी पर डंडा मारने की बात कही थी इस बयान को लेकर जो हंगामा बरपा है। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से मुहावरा है और कोई भी राजनेता या पत्रकार अपनी बात को रखने के लिए मुहावरे का इस्तेमाल करता है। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए बल्कि उसका स्वागत किया जाना चाहिए।
https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4