कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस हमले को लेकर BJP पर साधा निशाना, लगाया ये गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पुलवामा हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं पर निशाना साधा।
बता दें कि पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पहली बरसी पर जनता पार्टी पर इसका आरोप लगाया था इसके मामले में आज राशिद अल्वी से जब बात की तो उन्होंने बताया की पुलवामा हमले पर दिया बयान , कहा कि भारत सरकार हर मामले में कांग्रेस पर इल्जाम लगाती है मुझे ऐसा लगता है कि पिछले 10 साल से हम सरकार चला रहे थे और पिछले 7 साल से भी यह सरकार भी हमें चला रहे हैं।
ये भी पढ़ें-जिले के प्रभारी मंत्री विजय कश्यप ने की प्रेसवार्ता, बजट को लेकर कही ये बड़ी बात
जो कि जो कुछ होता है उसका इल्जाम कांग्रेस पार्टी पर ही लगाया जाता है , उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ व स्वर्गीय सुषमा स्वराज की अलग-अलग बयान थे अब ऐसे में यकीन करें तो किसकी बात पर करें और उन्होंने कहा कि मुझे अपने देश की फौज पर पूरा भरोसा है जो कि देश की सेना किसी नरेंद्र मोदी या पार्टी की नहीं है