राहुल ने डाला सीधा शेर के मुंह में हाथ ।
राहुल ने डाला सीधा शेर के मुंह में हाथ ।
राहुल ने डाला सीधा शेर के मुंह में हाथ ।
आज के दौर में आम जनता महंगाई से परेशान है । बात चाहे आटे – चावल की हो या पेट्रोल – डीजल की हर कोई महंगाई की मार खा रहा है । बाजारों में खाने पीने व अन्य इस्तमाल करने वाली चीज अपने दामों में बड़ोती कर रही है। महंगाई हमारे समाज का बहुत ही जहरी व गंभीर मुद्दा है ।
जहां एक तरफ हमारी सरकार की निगरानी में महंगाई बढ़ती ही जा रही है ।
वही दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार महंगाई से छूट या कुछ राहत की बात करते नजर आ रहे है।
कांग्रेस इन दिनों बहुत जोरो धोरों से अपनी पार्टी का प्रदर्शन कर रही है।
कांग्रेस का हालही में निकाला भारत जोड़ो अभियान चर्चाओं में है ।
इस अभियान के तहत कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने नागरिकों से महंगाई में राहत दिलाने की उम्मीद दिलाई है ।
कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने गुजरात की जनता से ये वादा किया है की वो या उनकी सरकार जनता को महंगाई से राहत दिलाएगी।
राहुल गांधी के एक ट्वीट अनुसार वो जनता को इन इन वस्तुओं पर सब्सिडी या उनके दामों में कटौती कराएगी।
1. ₹500 में गैस सिलेंडर
2. 300 यूनिट बिजली मुफ़्त
3. किसानों का ₹3 लाख तक का कर्ज़ माफ़
4. ₹10 लाख तक मुफ़्त इलाज
5. 3000 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल
6. कोरोना पीड़ित परिवारों को ₹4 लाख मुआवज़ा
अब देखना ये है की क्या गुजरात की जनता को महंगाई से राहत मिलेगी ?
और क्या वो कांग्रेस से खुश हो उनका समर्थन करेगी ?