सोनिया राहुल को जेल! पीएम गंदी नाली!! इस कांग्रेसी दिग्गज को हुआ क्या?

राष्ट्रपति धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में आज कांग्रेस की और से अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है | धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण का कंटेंट सत्ताधारी दल की ओर से तैयार किया गया था | उन्होंने कहा कि संसदीय प्रणाली में राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की नीतियों की झलक होता है और मुझे आज इस पर अपने विचार रखने का मौका मिला है | चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ आपका नहीं हम सबका है | कांग्रेस सांसद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद से प्रधानमंत्री की तुलना गलत है क्योंकि सिर्फ नाम नरेंद्र होने से समानता नहीं की जा सकती | चौधरी ने कहा कि मां गंगा और गंदी नाली की तुलना नहीं की जा सकती | इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया है और दोनों तरफ के सांसद अपनी सीट से खड़े हो गए हैं |

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विवेकानंद ने शांति और विश्व एकता का संदेश दिया था | उन्होंने कहा कि कोयला और टूजी में आज तक किसी को पकड़ कर रख पाए आप लोग, अब तक तो 6 साल हो गए आपकी सरकार को | चौधरी ने कहा कि आज तक क्यों सोनिया गांधी और राहुल गांधी बाहर हैं, क्यों इन्हें जेल में नहीं डाल देते, हम तो चाहते हैं कि देश का कानून मजबूत हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो | चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी बड़े सेल्स मेन हैं और हम अपना प्रोडक्ट बेचने में नाकाम रहे और बीजेपी ने अपना अच्छा हो या बुरा प्रोडक्ट अच्छी से बेचने में सफल रही |

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में जल संकट है और बिहार में चमकी बुखार से हालत खराब हो गई है लेकिन आप लोगों को कोई फिक्र नहीं है | नए सांसदों को भरोसा है कि हम कुछ करने की जरूरत नहीं सिर्फ मोदी बाबा पर भरोसा है कि वही पार करेगा | अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नए सांसदों ने सोच कर रखा है कि मोदी बाबा पार करेगा और उसी की पूजा से सब उलझन निकल जाएगा | चौधरी ने कहा कि 2008-09 में आर्थिक मंदी के बावजूद भी देश की जीडीपी 8 फीसदी से ऊपर रही |

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में परमाणु रिसर्च की नींव नेहरू के वक्त में होमी भाभा के साथ मिलकर रखी गई थी | उन्होंने कहा कि हम परमाणु परीक्षण के लिए वाजपेयी जी की सराहना करते हैं और सड़क परियोजना भी उन्हीं की देन थी | अगर आप हमारे नेता का नाम नहीं लेते तो आपकी सरकार में हमारा विश्वास कैसे होगा | पहले परमाणु देश हमें अछूत मानते थे लेकिन 2008 में हमने संसद से डील को पास कराया था | पीएम जहां जाएं उनका सम्मान हो यह हम सभी चाहते हैं | देश को मिसाइल सिस्टम कांग्रेस ने दिया जिसके दम पर आज आप पाकिस्तान को मिटाने की बात करते हैं |

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस स्पेश और मिसाइल मिशन न चलाती तो क्या आज चंद्रयान को अंतरिक्ष में भेजने की बात सोची जा सकती थी | देश में टेलिकॉम क्रांति लाने का काम कांग्रेस के शासन में हुआ है और जब टेलिकॉम की बात आती है तो राजीव गांधी का नाम आता है | अगर राजीव जी नहीं होते तो भारत टेलिकॉम क्षेत्र में इतना मजबूत हो पाता | चौधरी ने कहा कि अब 5 जी का जमाना आना वाला है और देश के लोगों को यह सुविधा मिलनी चाहिए | मनरेगा, आरटीआई, आरटीई, जमीन अधिग्रहण, खाद्य सुरक्षा लागू करने का काम कांग्रेस ने किया |

Related Articles

Back to top button