कांग्रेस का स्थापना दिवस और भारत जोड़ो यात्रा
देश की सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस का स्थापना दिवस देश भर में मनाया गया ।
नई दिल्ली। ए ओ ह्यूम ने सन् 1885 में कांग्रेस की स्थापना की थी और शुरू में अंग्रेज सरकार को मात्र ज्ञापन देने तक सीमित रही । फिर इसे आंदोलन में झोंका महात्मा गांधी ने-अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा देकर । कभी नर्म तो कभी गर्म दल में बंटी कांग्रेस ने देश को आज़ाद करवाने में मुख्य भूमिका निभाई । देश को तीन तीन प्रधानमंत्री एक ही नेहरु गांधी परिवार ने दिये । जवाहर लाल नेहरु , इंदिरा गांधी और राजीव गांधी । इस परिवारवाद को मुद्दा बना कर ही नरेंद्र मोदी सन् 2014 में प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे ।
एक बार तो प्रसिद्ध एक्टर ऋषि कपूर ने भी ट्वीट कर अपने गुस्से का इजहार किया था -जहां देखो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट , राजीव गांधी स्मारक, क्या यह देश गांधी परिवार की सम्पत्ति बन गया है ? उन्हें श्रेष्ठ अभिनेता न बनने पर गुस्सा था । फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया और जहां जहां जिस जिस राज्य में कांग्रेस सरकारें दिखीं , उन्हें येन केन प्रकारेण गिराने का काम बड़ी तत्परता से किया अमित शाह ने । क्या मणिपुर , क्या गोवा , क्या उत्तराखंड , कर्नाटक , महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश किसी भी प्रदेश में कांग्रेस या कांग्रेस गठबंधन सरकारों को गिराने में देर नहीं की । राजस्थान में सफलता नहीं मिली और हिमाचल में भी आप्रेशन लोट्स कभी भी आ सकता है ।
– कमलेश भारतीय
|