महाराष्ट्र में दूसरे कैबिनेट को लेके मची हलचल, हो सकती है कांग्रेस के नेता की एंट्री।
छोंकने वाली खबर, जिसमे हो सकती है काँग्रेस के एक बड़े नेता और पूर्व सरकार मे मंत्री रह चुके एक शाखसीयत को भी अगले कैबिनेट विस्तार
सुनने मे आया है की इस बार के कैबिनेट में विस्तार के दोरान या सकती है सबको छोंकने वाली खबर, जिसमे हो सकती है काँग्रेस के एक बड़े नेता और पूर्व सरकार मे मंत्री रह चुके एक शाखसीयत को भी अगले कैबिनेट विस्तार का हिस्सा बनाया जा सकता है। सिर्फ यही नहीं दूसरी ओर काँग्रेस के और भी कई नेताओ की कॉंग्रेस पार्टी छोड़ने की खबरे सामने आ रही है।
दूसरे कैबिनेट विस्तार के होने की संभावना अक्टूबर के महीने में है। और कहा जा रहा है की इस बार भी करीब 20 मंत्री शपथ लेंगे।
शिवसेना से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे ने 30 जून को सीएम पद की शपथ ली थी। 9 अगस्त को हुआ था पहला कैबिनेट जिसमे 18 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। एकनाथ शिंदे के पहले कैबिनेट विस्तार में जिन 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी उनमें से 9 मंत्री बीजेपी के थे और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के थे।