कांग्रेस ने चन्नी को चुना सीएम कैंडिडेट, कोरोना सेलेकर चुनाव तक , पढ़ें 10 बड़ी खबरें
नई दिल्ली. रविवार को एक वर्चुअल रैली में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) को ही कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम कैंडिडेट (CM Candidate) होने का ऐलान कर दिया. पंजाब कांग्रेस के अंदरुनी खाने में पिछले कई दिनों से सीएम कैंडिडेट को लेकर आपसी खींचतान चल रहा था. हालांकि सीएम कैंडिडेट के लिए मुख्य मुकाबला पंजाब के सीएम चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu ) के बीच था. लेकिन इससे पहले भी कई बड़े नाम अपना दांव खेल रहे थे. रविवार को राहुल गांधी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए सीएम चन्नी को ही सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया. इससे सियासी हल्कों में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर राहुल गांधी ने चन्नी को नवजोत सिंह सिद्धू के उपर क्यों तरजीह दी.
राज्य कांग्रेस के अंदरुनी सूत्रों की मानें तो चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा राहुल गांधी के पास और कोई विकल्प भी नहीं था. चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के लिए योग्य उम्मीदवार थे. अगर किसी अन्य को सीएम कैंडिडेट घोषित करते तो यह चुनाव से पूर्व पार्टी के लिए आत्महत्या साबित होती. कांग्रेस के अंदरुनी सूत्रों ने स्पष्ट कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्दू को पार्टी सीएम कैंडिडेट घोषित करती तो यह जनता के मूड को नजरअंदाज करना होता.
1-केरल में कम हो रहे हैं कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 26 हज़ार नए मरीज
केरल में रोजाना आ रहे कोविड के नये मामलों में कमी
केरल में रोजाना आ रहे कोविड के नये मामले 30 हजार से कम हो गए हैं और पिछले 24 घंटों में राज्य में 26,729 नये मामले आए हैं. राज्य में रविवार तक कुल 62.71 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 22 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,255 हो गई है.
2-यूपी में ओवैसी पर हुए हमले के संबंध में आज संसद में बयान देंगे गृह मंत्री अमित शाह
ओवैसी पर हुए हमले के संबंध में आज बयान देंगे गृह मंत्री अमित शाह
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 फरवरी को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ था. इसमें वह बाल-बाल बचे थे. इस पूरी घटना पर सियासी बवाल भी मचा है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा और राज्यसभा में इस पूरी घटना पर बयान देंगे. लोकसभा में वह सुबह करीब 11:10 बजे और राज्यसभा में वह करीब 4:10 बजे बयान देंगे.
3- आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सवालों के जवाब देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks to the President Address) पर सवालों के जवाब देंगे. पीएम मोदी शाम को लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की तीसरी लहर की वजह से संसद के बजट सत्र में लोक सभा और राज्य सभा की कार्रवाई के समय को बदला गया है. राज्यसभा अभी सुबह 10 बजे से शुरू होती है जबकि वहीं लोकसभा की कार्रवाई शाम को शुरू होती है.
कोरोना के हालात को देखते हुए संसदीय मामलों की केंद्रीय समिति ने संसद के बजट सत्र को दो चरणों में चलाने की मांग की थी. जिसमें सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा जबकि वहीं बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा जो कि 8 अप्रैल तक चलेगा. दोनों सत्रों के बीच में 12 फरवरी से 1 महीने का अवकाश रहेगा.
4-चन्नी के CM कैंडिडेट बनने के बाद अमरिंदर सिंह की पार्टी ने सिद्धू पर कसा तंज
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) ने उस पल का आनंद लिया जब राहुल गांधी ने रविवार को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम की घोषणा की. दरअसल उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें राहुल गांधी, नवजोत सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ एक साथ खड़े होकर एक-दूसरे का हाथ थाम रखा है, लेकिन गलती से सिद्धू की शॉल से उनका चेहरा ढक गया है.
पंजाब लोक कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि यह तस्वीर एक हजार शब्दों के लायक है. वास्तव में ट्वीट का मतलब यह था… जैसा कि फोटो में दिखाया गया है, सिद्धू को पंजाब की राजनीति में ग्रहण लग गया है और चन्नी मुख्यमंत्री का चेहरा बन गए हैं.
5-BJP ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, अमेठी से संजय सिंह तो दयाशंकर सिंह को यहां से मिला टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की इस लिस्ट में 45 लोगों के नाम हैं. भाजपा ने अमेठी से राजा डॉ. संजय सिंह (Raja Dr. Sanjay Singh) पर दांव खेला है, तो योगी कैबिनेट की मंत्री स्वाति सिंह के पति और यूपी भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) को बलिया नगर सीट से मैदान में उतारा है. इसके अलावा भाजपा ने बलिया की बैरिया सीट से अपनी बयानबाजी के कारण चर्चा में रहने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटा है. अब बैरिया से बलिया नगर के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला लड़ेंगे.
इसके अलावा भाजपा ने पडरौना से मनीष जायसवाल, भाटपार रानी से सभा कुंवर कुशवाहा, आजमगढ़ की फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर, वाराणसी उत्तर से रवींद्र जायसवाल और वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, भदोही से रवींद्र त्रिपाठी और मिर्जापुर से रत्नाकर मिश्रा को कैंडिडेट बनाया है.
6-निषाद पार्टी ने तीन और अपना दल ने दो प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए भाजपाके सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल (एस) ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने तीन और अपना दल की चीफ अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने दो कैंडिडेट का ऐलान किया है.
बहरहाल, निषाद पार्टी ने आज 3 प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें बलिया के बांसडीह से केतकी सिंह को टिकट दिया गया है. वह 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार मिली थी. इसके अलावा जौनपुर की शाहगंज सीट से रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, निषाद पार्टी ने महराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा सीट से ऋषि त्रिपाठी पर दांव खेला है. हालांकि यहां से पहले अमन एम त्रिपाठी को टिकट देने की चर्चा थी.
7-राकेश टिकैत की इस बात से चढ़ा यूपी का सियासी पारा, जानें भाजपा को लेकर क्या कहा?
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा बयान सामने आया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि पूजा-पाठी दिखने वाले भाजपा (BJP) के लोग बलि खानदान वाले लगते हैं. इसके साथ कहा कि इस बार पश्चिम उत्तर प्रदेश को ग्राउंड बनाकर हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना के मुद्दे पर चुनावी मैच नहीं खेलने दिया जाएगा. यही नहीं, जाटों की तरफ इशारा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले एक महीने में चुनाव में एक बिरादरी को बदनाम करने की साजिश की है. उन्होंने कहा कि भाजपा को हिन्दुत्व का सर्टिफिकेट देने का अधिकार नहीं है. जनता सोच समझकर वोट करें.
दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा ने आज मेरठ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें एक पत्र भी जारी किया गया. इस पत्र में खुले तौर पर भाजपा को सबक सिखाने की बात की गई. इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) की मानें तो 9 दिसंबर को सरकार ने किसानों से वादे किए थे, लेकिन अब तक एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया. ऐसे में उन्होंने जनता से चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की अपील की है.
8-सीएम योगी का आगरा में दिखा अनोखा रूप, नन्हे-मुन्ने इजान खान को किया दुलार, महिला ने कही ये बात
यूपी की सियासत में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक अलग रूप देखने को मिला. दरअसल वह अचानक आगरा पहुंचे थे, क्योंकि सीएम मथुरा के मांट में जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी की जन चौपाल वर्चुअल रैली में भाग लेने के लिए सीएम योगी आगरा में रुक गए. इसके लिए वह आगरा के खेरिया हवाई अड्डे के बाहर स्थित मदर्स लेप पब्लिक स्कूल (Mothers Lap Public School) पहुंचे और वर्चुअल रैली में भाग लिया. वहीं, इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नन्हे मुन्ने मासूम बच्चों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस बीच वहां मौजूद मुस्लिम महिला से बात करने के बाद उसके मासूम बच्चे को भी गोद में लेकर काफी देर तक खिलाया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक आगरा पहुंचे थे. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के लिए मदर्स लेप स्कूल रुके. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वहां बच्चों के साथ खड़ी एक मुस्लिम महिला को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा घेरे के अंदर बुलाया. इसके बाद महिला से बच्चे को लेकर काफी देर तक अपनी गोद में लेकर दुलार किया.
9-अगले 2-3 दिनों में कई राज्यों में और बढ़ेगी ठंड, कोहरे और बारिश की संभावना, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों में कड़ाके की ठंड (Serve Cold) पड़ सकती है और पंजाब व बिहार में सर्दी के लिहाज से अगले 24 घंटे भारी हो सकते हैं. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने इसकी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में और अगले 2 दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा रहने की संभावना है.
IMD ने ट्वीट करके बताया कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में अगले 2 दिनों में सर्दी और बढ़ जाएगी. जबकि पंजाब और बिहार में अगले 24 घंटे के अंदर ठंड बढ़ेगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी. वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों तक सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. जबकि अगले 2 दिनों तक यह स्थिति पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा में देखने को मिलेगी.
10-जानें कब से राम मंदिर में रामलला का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य
उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya News) में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. वर्ष 2023 तक रामलला को गर्भ गृह में स्थापित करने के लिए रविवार को बैठक में मंथन हुआ, तो वहीं अयोध्या को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस करने की भी तैयारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां मॉडर्न कंट्रोल रूम से पूरे अयोध्या की निगरानी की जाएगी.
अयोध्या के सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि कार्य की प्रगति कार्यअवधि के अनुरूप चल रही है. प्लिंथ के निर्माण में ग्रेनाइट स्टोन लगाया जा रहा है. बंसी पहाड़पुर के 17000 ग्रेनाइट स्टोन अयोध्या पहुंच चुका है. प्लिंथ में ग्रेनाइट पत्थर लगाए जा रहे हैं.