कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो आज करेंगे नामांकन
![](https://www.newsnasha.com/wp-content/uploads/2023/02/F3382DE0-9E3E-4879-90D8-254B3B0CC6AA.jpeg)
रांची, 7 फ़रवरी
रामगढ़ उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो आज नामांकन करेंगे। उनके नामांकन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे,सीएम हेमंत सोरेन और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कांग्रेस कोटे के कई मंत्री रहेंगे। सोमवार की देर शाम को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंच गए हैं।