अलका लांबा ने “आप” कार्यकर्ता पर उठाया हाथ, बचाव के लिए बीच में आई पुलिस
https://youtu.be/SHDVUQQlZW4
कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव में वोटिंग की का रही है लेकिन अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी की बागी नेता अलका लांबा की चांदनी चौक के मजनू के टीले के मतदान केन्द्र 126 से 133 पर एक आम आदमी कार्यकर्ता से नौकझोक हो गई थी। अलका लांबा के कहना है कि आप कार्यकर्ता ने उनके बेटे पर कुछ टिप्पणी की थी। जिसके बाद अलका लांबा ने उन्हें थप्पड़ जड़ने की कोशिश की लेकिन वह थप्पड़ उन्हें लगा नहीं।
मौके पर बचाव के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा । जिसके बाद यह मामला ख़तम हुआ। इस घटना के बाद अलका लांबा ने कहा कि आप कार्यकर्ता ने मेरे बेटे के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। पीड़ित कार्यकर्ता का नाम धर्मेश बताया जा रहा है। वहीं, AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। बता दें कि अलका लांबा इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला BJP के सुमन कुमार गुप्ता और AAP के पीएस. साहनी से है।