आजमगढ़ में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा

आज़मगढ़- आज़मगढ़ में लखीमपुर खीरी में किसानों और भारतीय जनता पार्टी के बीच हुए बवाल के बाद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोके जाने पर आजमगढ़ में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सपा और कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। समाजवादी पार्टी के धरने में पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव गोपालपुर से विधायक नफीस अहमद अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव विधायक आलम बदी जिला अध्यक्ष हवलदार यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार को घटना का जिम्मेदार ठहराया। वहीं जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि घटना के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और केंद्रीय राज्य मंत्री इस्तीफा दें। कांग्रेस और सपा सहित कई पार्टियों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला और शहर कोतवाली प्रभारी के के गुप्ता के नेतृत्व में सुरक्षा के दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Related Articles

Back to top button