हरियाणा में बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दुष्यंत चौटाला के सहारे
हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी तिगड़म लगा रही है। रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में ज़्यादा अंतर न देखते हुए कांग्रेस ने जननायक जनता पार्टी से समर्थन मांगा है। हालाँकि दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को समर्थन देने के बदले मुख्यमंत्री पद का अधिकार माँगा है। वहीँ बीजेपी ने भी अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबिर सिंह बादल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी दी है।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा सीटों की सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं । इनमे बार फिर बीजेपी आगे बढ़ रही है । 90 में से 39 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं । वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस लगभग 35 सीटों पर आगे चल रही है । बाकी सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे हैं । इसके साथ ही बीजेपी की टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट मैदान में काफी पीछे चल रही हैं । आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट से 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीँ अगर अपनी अपनी सीटों पर वोट काउंट की बात करे तो मनोहर लाल खट्टर को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला से ज़्यादा वोट मिले हैं। बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से और मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से मैदान में उतरे हैं।