जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP और सपा के बीच टक्कर, कांग्रेस-बसपा ने…

अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में अनारक्षित श्रेणी में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष पद (Jila Panchayat Adhyaksh) की कुर्सी के लिए जिले में भाजपा (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) आमने-सामने हैं. वहीं कभी अमेठी में सबसे मजबूत मानी जाने वाली कांग्रेस (Congress) का इस बार ये हाल है कि उसने अभी तक कोई उम्मीदवार भी नहीं उतारा है. कुछ ऐसा ही बसपा (BSP) ने भी किया है. इस चुनाव में निर्दल प्रत्याशी किंग मेकर की भूमिका में नज़र आएंगे. शनिवार को कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा के बीच अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र दाखिल होगा. तीन जुलाई को मतदान के साथ मतों की गणना होगी.

त्रिस्तरीय पंचातय चुनाव के बाद लोगों की निगाहें जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर लगी हैं. आयोग की ओर से पिछले दिनों जारी अधिसूचना के बाद जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी में जुट गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे. अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने वार्ड नंबर 30 से विजेता जिला पंचायत सदस्य राजेश अग्रहरि को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने वार्ड नंबर 8 से विजेता गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह की पत्नी शीलम सिंह को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है.

कांग्रेस, बसपा, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर स्वयं को अध्यक्ष पद के चुनाव से बाहर कर लिया है. 36 डीडीसी वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे.

डीएम ने सभी तैयारियां की पूरी

मतदान में कोई गड़बड़ी नहीं हो सके इसके लिए अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली हैं. डीएम के निर्देश पर कर्मचारियों ने नामांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली है.

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा मतदान- डीएम

शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल होगा तो आगामी तीन जुलाई को मतदान व मतगणना होगी. तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद विकास कार्यों को गति मिलेगी. डीएम ने बताया कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा. मतदान की सुचिता प्रभावित करने वालों परकार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचित सभी सदस्यों को पूर्व से ही पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गई है.

अमेठी में 6 सेट बिका नामांकन पत्र

जिला पंचायत अध्यक्ष पद निर्वाचन में सहायक रिटर्निंग अफसर के रूप में नामित एडीएम न्यायिक सुधीर रूगंटा ने बताया कि शुक्रवार तक शीलम सिंह ने चार सेट में तो राजेश अग्रहरि ने एक सेट और धर्मेंद्र कुमार ने एक सेट में नामांकन पत्र अब तक खरीदा है. साथ ही कहा कि नामांकन पत्र दाखिल कराने की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button