बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना किया गया अनिवार्य
ढाका। बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सभा पूजास्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
दरअसल बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 420,238 हो गई है जबकि 6,067 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। इस संख्या को देखते हुए धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। दरअसल धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने की अधिसूचना मंत्रालय पहले भी कई बार जारी कर चुका है लेकिन बाद में लोगों की लापरवाही के कारण मंत्रालय को मास्क पहनना अनिवार्य करने की अधिसूचना जारी करनी पड़ी।
ताजा जारी अधिसूचना के अनुसार मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम और सभी स्वास्थ्य सबंधी गाइडलाइनों का सख्ती के साथ पालन करना अनिवार्य है। इसके अलावा मंदिर, मस्जिद, चर्च के प्रशासन से भी कहा गया है कि वह इन स्थलों पर लाउडस्पीकरों और मेगाफोन्स के जरिए बार-बार घोषणा करके लोगों को नियमों पा पालन करने के लिए कहते रहें। इसके अलावा स्कूलों, शॉपिंग मॉल आदि में भी नो मास्क नो सर्विस का नियम लागू किया गया है।