छठ पर्व को लेकर समय से पूरी करें घाटों की सफाई : CM योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान कोविड काल में पर्वों और त्योहारों के दौरान व्यापक सावधानी बरतना आवश्यक है।
छठ पर्व सामूहिक रूप से सम्पन्न किया जाता है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के पश्चात पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने की ओर भी पूरा ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर हुई बैठक में छठ पर्व के आयोजन के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने छठ पर्व के दृष्टिगत घाटों की साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था के साथ ही, प्रकृति के प्रति हमारी भावनाओं को उजागर करता है। पूरी सात्विकता और आत्मिक शुद्धि के साथ मनाया जाने वाला यह सामाजिक समरसता का भी पर्व है।

 

Related Articles

Back to top button