कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की समिति मेरठ में, Election Manifesto को लेकर मंथन
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में आज कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं की कमेटी पहुंच रही है. यहां यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनाव घोषणा पत्र (Election Manifesto) को लेकर मंथन होना है. कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि प्रियंका गांधी के निर्देश पर यह कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालयों पर जाकर वहां के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, व्यापार संघों, सरकारी कर्मचारियों की यूनियनों, छात्र नेताओं, किसान नेताओं सहित अन्य वर्गों के नेताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल करने पर विचार करेगी.
कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष सांसद पीएल पुनिया, पूर्व विधायक विवेक बंसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना शामिल हैं.
इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी रोहित चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर 21 अगस्त को “चुनाव घोषणा पत्र” समिति के आगमन व प्रतिनिधि मंडलो की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया था. राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने लगभग दो वर्ष पूर्व चुनाव घोषणा पत्र समिति में सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, विवेक बंसल, सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे, आराधना मोना मिश्रा को शामिल कर समिति का गठन कर दिया था. यह समिति लगातार चुनाव घोषणा पत्र पर कार्य कर रही है.
समिति उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालयों पर जाकर जनहित के सभी मुद्दों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल कर सत्ता में आने पर चुनाव घोषणा पत्र के एक-एक विषय को गम्भीरता से लागू करेगी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व संचालन शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया.
बैठक में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, मोनिन्दर सूद, डॉ यूसुफ कुरैशी, सतीश शर्मा नसीम कुरैशी, आदित्य शर्मा, जगदीश शर्मा, डा दिनेश मोहन शर्मा, माया प्रकाश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, रोहित राणा, गौरव भाटी, अखिल कौशिक, योगंश राणा, नीतीश भरद्वाज, विनोद सोनकर, नसीम सेफी, हर्ष ढाका, सुरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे.