कोरोना से जंग में योद्धाओं की भाँति में जुटे हैं सीओ प्रयांक जैन

 

तहसील भोगांव में कोरोना से जंग के बीच जनपद के सभी अधिकारी योद्धाओ की तरह डटे हुए हैं। लॉक डाउन के दौरान हर क्षेत्राधिकारी जनता की सेवा में जुटे हैं दिनचर्या बदलने की वजह से क्षेत्राधिकारी अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में उनका परिवार भी उनके कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ है। ऐसे ही जनपद के तहसील भोगांव के क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। यही वजह है कि क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन कोरोना वॉरियर्स के रूप में आए हैं जनपद के तहसील भोगांव में क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन जो लॉक डाउन के बाद से ही जनता की सेवा में पूरी तरह से समर्पित हो गए हैं सुबह से लेकर देर रात्रि तक प्रयांक जैन जनता की सेवा में लगे रहते हैं

लॉक डाउन के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन द्वारा लगातार जरूरतमंदों को राशन सामग्री और खाने के पैकेट मुहैया कराए जा रहे हैं इसके अलावा उनके द्वारा जनता की हर समस्या का समाधान भी किया जा रहा है लॉक डाउन के बाद से सीओ प्रयांक जैन की दिनचर्या में काफी बदलाव आया जिस वजह से वह अपने परिवार को भी समय नहीं दे पा रहे हैं लेकिन इस कार्य में उनका परिवार भी उनके साथ हैं लॉक डाउन के बाद से ही उनके निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के कार्य में तेजी आई जनपद के प्रत्येक विकास खंड के हर गांव और गली गली सैनिटाइज किया जा रहा है लॉक डाउन के बाद से दिन-रात अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में जुटे हुए हैं समस्त क्षेत्रवासी उनके इन सभी कार्यों की जमकर सराहना कर रहे हैं।क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने भी आश्वासन दिया कि वह जनता की सेवा में हर संभव मदद करेंगे। सीओ प्रयांक जैन में सभी से अपील भी की सभी जनपदवासी अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें और प्रशासन का सहयोग करें।

रिपोर्ट-अरुण यादव

Related Articles

Back to top button