योगी साम्राज्य के भंडार में अनाज क्यों नहीं , जानिए रसोई तक क्यों नहीं पहुंचेगा गेहूं।

योगी साम्राज्य के भंडार में अनाज क्यों नहीं , जानिए रसोई तक क्यों नहीं पहुंचेगा गेहूं।

 

आजमगढ़ के मिर्जापुर ब्लाक के फत्तनपुर गांव से आई महिलाओं समेत ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर गांव के निलंबित कोटे की दुकान को फिर से बहाल करने की मांग की। इस दौरान एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों संग पहुंची सीमा पत्नी अरविंद ने कहा कि पहले ग्राम सभा में राशन की दुकान उनके नाम पर आवंटित थी। लेकिन प्रधान व उनके लोगों द्वारा तथा अधिकारियों की मिलीभगत से उसके नाम पर आवंटित कोटे की दुकान को निलंबित करा दिया गया। जिसमें साजिश रच कर समूह की महिलाओं से किसी अन्य कार्य के लिए सादे कागज पर दस्तखत बनवा लिया गया और फिर उस पर राशन वितरण में अनियमितता का गलत आरोप लगाकर अधिकारियों के सामने प्रस्तुत कर उसको गलत तरीके से इस्तेमाल कर लिया गया।

स्थानीय पूर्ति अधिकारी वितरण के लिए मिली मशीन को झांसा देकर अपने पास रख लिए और कहे कि तहसील पर आकर ले लेना। सीमा के अनुसार अधिकारी भी साजिशकर्ताओं की मिलीभगत से कोटा भी निलंबित कर दिए। जबकि समूह की सभी महिलाएं गरीब वंचित वर्ग के अन्य महिलाएं भी यहां कलेक्ट्रेट पहुंचकर उसके पक्ष में जन समर्थन दिखा रही हैं। महिलाओं ने निलंबित कोटे की दुकान को फिर से सीमा के ही नाम बहाल करने की मांग की।

रिपोर्टर राकेश वर्मा

Related Articles

Back to top button