सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, कहा अखिलेश सरकार आतंकियों के केस लेती थी वापस अब सरकार बनाती हैं सेंटर
सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, सपा सरकार आतंकियों के केस लेती थी वापस अब सरकार बनाती हैं सेंटर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.वहीं इस कड़ी में यूपी के सहारनपुर में सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान सीएम योगी ने अपराधी आतंकियों के खिलाफ सीधे इशारे करते हुए कहा कि एक तरफ समृद्धि के लिए स्मार्ट फोन और टेबलेट होगा तो दूसरी तरफ आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए सेंटर भी तैयार हैं. सीएम योगी ने सपा पर हमलावर हुए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ बोल रहे हैं कि अगर वह होते तो कबका राममंदिर का निर्माण करा देते. पहले की सरकार आतंकियों के मुकदमे वापिस लेती थी और हमारी सरकार आतंकियों को ठोकने के लिए सेंटर बनाती है.
सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सपा बबुआ भी बोल रहे हैं कि अगर उनकी सरकार होती तो राम मंदिर का निर्माण करवा देते. अब उनको सपने भी बहुत आ रहे हैं. भगवान कृष्ण भी उनको कोस रहे हैं कि नालायकों जब सत्ता मिली थी तो जवाहरबाग करवा रहे थे. रामभक्तों पर गोलियां चलवा रहे थे. इस पर एक बार माफी तो मांग लो.
उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक तो गिरगिट को ही यह उपलब्धि हासिल थी कि समय के हिसाब से वह रंग बदलता था, लेकिन अब समाजवादी पार्टी के लोगों को देखकर उसे भी शर्म आ रही होगी. उन्हें जब सत्ता मिली थी तब वह दंगा करा रहे थे, आतंकियों को छुड़ा रहे थे. पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे. कभी रामजन्म भूमि पर, कभी कचहरी पर तो ये आतंकवादी गिरगिट की तरह रंग बदलते थे. अब आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए सेंटर तैयार कर लिए गए हैं. वहीं अवैध कब्जा करने वालों के लिए बुलडोजर भी तैयार है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग कैराना का पलायन करा रहे थे वह आज सब्जियों का ठेला लगा रहे हैं. ये सरकार की खनक होती है. सहारनपुर में अखिलेश एक बार भी नहीं आए जबकि मैं दर्जनों बार आ गया हूं. मेरे लिए जैसे लखनऊ वैसे ही सहारनपुर है.
अब नहीं होते दंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में दंगा नहीं होता है, क्योंकि दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया तो उनकी सात पीढ़िया उसकी भरपाई करते-करते मर जाएंगी. बेटियों की सुरक्षा के लिए जो खतरा बने हुए थे उन्हें मालूम है कि अब अगर बेटियों को लिए खतरा पैदा किया तो उसका अंजाम भी उन्हें भुगतना पड़ेगा.