होली पर सीएम योगी गोरखपुर में निकालने जुलूस, यूपी पुलिस ने सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर बनाई पैनी नज़र
सीएम सुरक्षा पर एलर्ट पुलिस, होली जुलुस के दौरान सीएम को लेकर जारी हुआ एलर्ट, गोरखपुर का घंटा घर जहा हर साल सीएम योगी आदित्यनाथ होली के एक दिन पहले होलिका के जुलुस में और फिर दुसरे दिन होली के जुलुस में शामिल होकर होली खेलते है, लेकिन इस बार एलायु की रिपोर्ट के मुताबिक़ उनके जान को खतरा बताया जा रहा है, और इसको लेकर एलर्ट जारी किया गया, ऐसे में चप्पे चप्पे पर ड्रोन और फ्लैग मार्च के जरिये नजर रखी जा रही है |
गोरखपुर के घंटा घर जहा कई सालो से सीएम योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे, तब भी और अब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री है, तब भी वो उसी परम्परा के तहत घंटा घर पर दोनों जुलुस में शामिल होते है। होली के एक दिन पहले होलिका जिसमे एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करते है, और दुसरे दिन होली खेलने घंटा घर पहुचते है। लेकिन इस बार उनके दोनों जुलुस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। क्योकि एलायु ने ये एलर्ट जारी कर दिया है, ऐसे में पुलिस उस एरिया के एक एक दुकानदारो के डाटा को इकठ्ठा करने में जुटा है और बाकायदा जिसका जिसका घर है, दूकान है, उसका आंकडा लिया जा रहा है, और पुलिस फ्लैग मार्च निकाल कर चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाये हुए है |
सीएम सुरक्षा को लेकर एलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में एलायु से लगाये सभी खुफिया तन्त्र सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर अभी से पुलिस ने सभी के आंकड़ो को लेना शुरू कर दिया है, और फ्लैग मार्च कर ड्रोन की मदद से सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। बकायदा छतो से ड्रोन कैमरे के जरिये एक एक छतो की निगानी रखी जा रही है।
सीएम के सुरक्षा को लेकर जिस तरह से एलर्ट जारी हुआ है, उसको लेकर अब पुलिस और ख़ुफ़िया तन्त्र एलर्ट होने के बाद चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाई गई है, साथ ही ड्रोन कैमरे के जरिये भी सभी छतो पर नजर बनाई गई है, क्योकि ये सभी एरिया सेंसटिव है, और सीएम योगी इसी रास्तो से होकर जाते है, जिसको लेकर अब पुलिस किसी भी तरह की कोई कोतहाई बरतने के मुड में नजर नहीं आ रही है |