राज घाट राप्ती नदी के किनारे अंत्येष्टि स्थल का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, तो किया गया ये काम

गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के राप्ती नदी के किनारे बन रहे पक्की घाट के सुंदरीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है पक्के घाट के उद्घाटन के लिए सीएम योगी का आगमन बहुत जल्द हो सकता है जिसको देखते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सड़क के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को चेतावनी देते हुए हटाने का अनुरोध किया। कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्व में आज प्रवर्तन दल की टीम ने रावत पाठशाला से लेकर बरफखाना राप्ती नदी तट तक सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को स्थानीय लेखपाल हरि प्रकाश और सफाई सुपरवाइजर राम विजय पाल की देख रख में सड़क की चौहद्दी नापी गई।

ये भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी के विधायक पर एक बार फिर पुलिस- प्रशासन ने कसा शिकंजा, जानिए वजह

उसके बाद जिन लोगों ने सड़क पर अवैध अतिक्रमण किया था उन्हें अतिक्रमण को अति शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि राप्ती नदी के किनारे अंत्येष्टि स्थल और नवनिर्मित पक्के घाट का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा जिसको देखते हुए प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार सड़क की पैमाइश करके किए गए अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और सड़क भी सुंदर दिखेगा।

Related Articles

Back to top button