भदोही में सीएम योगी बोले, किसी बहन को विधवा और बेटे को अनाथ नहीं होने दूंगा
![](https://www.newsnasha.com/wp-content/uploads/2021/10/yogi_ji_1923208_835x547-m.jpg)
भदोही को सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी बहन को विधवा और बेटे को अनाथ नहीं होने दूंगा। ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इंटर काॅलेज में 373 करोड़ की 74 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले की जनता को दीपावली से पहले बधाई देने आया हूं। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपराधियों का विकास किया।
जनता का आह्वान करते हुए सीएम ने कहा कि सुशासन देना हमारा मकसद है। विकास से लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है और यह क्रम अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने कहा, भदोही की कालीन विश्व में धूम मचा रही है। आने वाले समय में इसकी चमक और बिखरेगी। मुख्यमंत्री यहां थोड़ी देर बाद केंद्र व प्रदेश सरकार के 16 विभागों के कुल 33 सौ लाभार्थियों में प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ कुछ के साथ संवाद करेंगे।