सीएम योगी बोले- बीजेपी 80 फीसदी वोट के साथ बनाएगी सरकार, 20 में विपक्ष निपट

सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला, बीजेपी 80 फीसदी वोट के साथ बनाएगी सरकार, विपक्ष होगा इसके पार  

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में 2 दिन का टाइम और बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां लगातार अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई हैं. वहीं सीएम योगी ने कहा कि 2 महीने की मैराथन दौड़ के बाद यूपी की चुनाव प्रचार शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है. यूपी में 2017 में जो पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बीजेपी ने लोककल्याण संकल्प पत्र जारी किया था. यूपी को दंगामुक्त और भयमुक्त बनाने की बात कही थी उसे बीजेपी सरकार ने पूरा किया है. सीएम योगी ने कहा कि 80 फीसदी वोट के साथ यूपी में भाजपा सरकार बना रही है, 20 में सारा विपक्ष निपट जाएगा.

इस बार चुनाव हुए शांतिपूर्ण

विधानसभा चुनाव की तुलना यदि पिछले चुनावों से करेंगे तो उस समय व्यापक हिंसा होती थी, तांडव देखने को मिलता था लेकिन इस बार शांतिपूर्ण चुनाव हुए है. यूपी में शांतिपूर्ण चुनाव कौतुहल का विषय है. यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है. हमारी डबल इंजन की सरकार ने जो कहा वह कर दिखाया. चुनाव में सभी जिलों में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास दिखा है. सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के लोगों तक पहुंचाया है.

सपा सरकार ने नहीं की किसी योजनाओं को लागू

मार्च 2017 तक सपा सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को यूपी में लागू करने में विफल रही. उसके बाद हमारी सरकार ने योजनाओं को प्राथमिकता से लागू कर गरीब लोगों के जीवन मे परिवर्तन लाने का काम किया. प्रेस वार्ता में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button