भारत बन्द को लेकर CM योगी बोले, जनता को किसी भी प्रकार की नहीं हो असुविधा

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा है कि प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर कानून व्यवस्था के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को 08 दिसम्बर के प्रस्तावित ‘भारत बन्द’ के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित और उनके कल्याण की दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। कल के प्रस्तावित भारत बन्द से किसान दिग्भ्रमित न हों।
उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर किसान संगठनों और प्रतिनिधियों से संवाद कर उन्हें नये कृषि कानूनों के प्राविधानों से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करें। किसी भी दशा में कानून और शान्ति व्यवस्था से समझौता न किया जाए।

 

Related Articles

Back to top button