पीलीभीत में बरसे CM योगी, सपा पर निशाना साधते हुए कही ये बात

सीएम योगी ने कहा कि पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था

पीलीभीत. जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में तीसरे और चौथे चरण के मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी ने पीलीभीत के पूरनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था. कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था. 5 साल में भाजपा सरकार ने जो काम किया उससे न कोई दंगा-कर्फ्यू, न महिलाओं व व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ.

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाइयों बहनों मां गोमती के उद्गम स्थल व यहां के किसानों के परिश्रम से उर्वरक धरती पीलीभीत में आपका स्वागत करता हूं. आज फिर से पूरनपुर के मतदाता भाइयों बहनों का आभार व्यक्त करने आया हूं. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले पूरनपुर और प्रदेश में क्या होता था यह किसी से छिपा नहीं है. कर्फ्यू का स्थान कांवड़ यात्रा ने ले लिया है. विकास के पथ पर हमारा पीलीभीत बढ़ रहा है. पीलीभीत को मेडिकल कालेज मिल रहा है तो दशकों पुराना सपना पूरा हो रहा है. विधायक बाबूराम पासवान के अनुरोध पर रामलला मैदान आपको दिया है. अगली बार इसका सुंदरीकरण और बेहतर करेंगे. पिछली सरकारों में अन्नदाता आत्महत्या करता, किसान भूख से मरता था, व्यापारी तबाह था, नौजवान बेरोजगार था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा यही नई सपा

योगी ने कहा कि चारों ओर अराजकता का माहौल 2017 से पहले था. अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में शामिल अपराधियों में उत्तर प्रदेश के भी कुछ आतंकवादी थे. उनमें से कुछ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रचार करता नजर आ रहा हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा यही नई सपा है, नई हवा है. सपा सरकार ने दर्जन भर आतंकी मुकदमों को वापस लिया. किसी ने अयोध्या, किसी ने बजरंगबली, किसी ने बिजनौर, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर में आतंकी हमले किये. इनकी पैरवी सपा सरकार करती थी. कल के न्यायालय के फैसले से साबित हो गया कि सपा आतंकवादियों को समर्थन देती थी.

Related Articles

Back to top button